देहरादून, अक्टूबर 7 -- देहरादून। त्यागी रोड इलाके में सड़क दुर्घटना में घायल दूध व्यापारी की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। उनके भाई ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मनीष आहूजा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके भाई मनोज रेस्ट कैंप त्यागी रोड का निवासी थे और दूध व डेयरी का कारोबार कर रहे थे। बीते चार अक्तूबर की रात मनोज अपनी दुकान का पेमेंट लेने के लिए स्कूटर पर निकले थे। देर रात करीब 12 से एक बजे के बीच प्रिंस चौक त्यागी रोड के निकट स्टारवुड होटल के पास एक अज्ञात वाहन ने उनके दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना मनोज के परिजनों को दी। मनीष ने बताया कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि हादसा राह...