बांका, अगस्त 29 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। बेलहर थाना क्षेत्र के बिसनपुर गांव में बुधवार की रात अज्ञात बदमाशों ने दूध व्यवसायी अशोक दास(40) की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बहियार में फेंक दिया। हत्यारों ने मृतक की दोनों आंखों को भी जख्मी कर दिया है और गले पर भी जख्म के निशान पर गए हैं। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने जब बहियार में मृतक का शव देखा तो गांव और इलाके में सनसनी फ़ैल गई। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। इसके बाद एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंची और जांच किया। बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच किया। इधर परिजनों ने बताया की मृतक दूध बेचने का काम करता था। अन्य दिन की तरह बुधवार की...