प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 30 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। डेयरी पर दूध देने जा रहे दूध विक्रेता के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कंधई थाना क्षेत्र के बीरमऊ विशुनदत्त निवासी शोभनाथ पाल दूध का व्यवसाय करता है, बीते सोमवार शाम 6.30 बजे दूध देने के लिए जा रहा था। तभी पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश को लेकर शोभा नाथ की को पीटकर अधमरा कर दिया। परिजनों के पहुंचने पर उक्त लोग मौके से भाग निकले। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। कंधई पुलिस ने बीरमऊ विशुन दत्त गांव के जगन्नाथ श्रवण कुमार कांति अमेठी के अजीत पाल बिहार राज्य मुजफ्फरनगर के बिहारी पाल के खिलाफ मारपीट सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...