बिजनौर, जून 27 -- नूरपुर। बीस दिन पहले पुरैनी दुर्वेशपुर निवासी दूध विक्रेता पर जनलेवा हमले के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार कर चालान कर दिया। एक अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। गांव पुरैनी दुर्वेशपुर निवासी दूध विक्रेता रईसुद्दीन को 8/9 जून की रात को दूध बेचकर जाते समय तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध दूध के डिब्बे से हमलाकर गम्भीर घायल कर दिया था। घटना में मोबाइल भी गिर गया था। घायल के भाई अलीमुद्दीन पुत्र ज़हीरुद्दीन द्वारा रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस विवेचना में प्रकाश में आये तीन व्यक्ति विशाल पुत्र हेमराज निवासी ग्राम बिकनपुर थाना मुण्डापाडे ज़िला मुरादाबाद, सुरेन्द्र पुत्र कृपाल सिंह निवासी भटावली थाना सिविल लाईन्स जिला मुरादाबाद व सोनू पुत्र सिलोन निवासी मौहल्ला प्रेमनगर थाना सिविल लाईन जिला मुरादाबाद के नाम प्रकाश में आये। गुरुवा...