रामपुर, नवम्बर 25 -- दूध विक्रेता को चार लोगों ने रास्ते में रोककर गालियां दी, विरोध करने पर जान से मारने की इरादे से पीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान पीड़ित के पचास हजार रुपये गिर गए। घायल के पिता ने एक नामजद व तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव सिकंदराबाद निवासी नबाब अली का पुत्र गुलाब मुस्तफा दूध बेचने का काम करता है। वह 22 नवंबर की रात दस बजे दूध देकर टांडा से अपने गांव सिकंदराबाद बाइक से आ रहा था। रास्ते में रामपुर मार्ग पर गांव सिकंदराबाद मोड़ पर चार लोगों ने बाइक को रोक लिया और गालियां देने लगे। विरोध करने पर चारों ने उसे पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित के पिता नवाब अली की तहरीर पर पुलिस ने नवाज और तीन अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...