बागपत, फरवरी 14 -- सिरसली गांव में दो युवकों ने दूध विक्रेता और उसकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया हैं। पीड़ित ने थाने पर नामदर्ज रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। सिरसली निवासी सलीम ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह बीती एक फरवरी को बड़ौत में दूध सप्लाई करके आ रहा था। बिजरौल गांव के पास शकील निवासी सिरसली और दो अज्ञात युवकों ने उसे रोककर मारपीट और जानलेवा हमला किया। उसने घटना की तहरीर बड़ौत थाने पर दी। गुरुवार को वह और उसकी पत्नी सलमा घर पर थे तभी शकील और फरहान दोनों उसके घर पर आये और उसके साथ मारपीट की जब उसकी पत्नी उसे बचाने आयी तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। उधर रछाड़ गांव के रितिक तोमर ने गांव के ही गुड्डू, संदीप, अंकुर पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से मारपीट करने का आरोप लगाकर बिनौली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...