अलीगढ़, सितम्बर 30 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के द्वारकापुरी में सोमवार को घर के दरवाजे से दूध विके्रता का बेटा लापता हो गया। पुलिस ने तमाम कैमरों के अलावा,सीवर टैंक और नाले खंगाल डाले। लेकिन मासूम का सुराग नहीं लग सका। परिजन किसी से रंजिश से भी इंकार कर रहे हैं। वहीं,पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। मूलरूप से गंगीरी के गांव भदरोई निवासी राजू दूध विक्रेता हैं। वर्तमान में वह परिवार संग द्वारकापुरी में रह रहे हैं। पीड़ित के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 9:44 पर वह अपने दो वर्षीय बेटे सूरज को दुकान से चॉकलेट दिलाकर घर के दरवाजे पर छोड़कर दूध बेचने चले गए। पत्नी पूजा घर के अंदर कपड़े धुल रही थी। करीब आधा घंटे बाद पूजा ने बेटे को देखा तो वह नहीं मिला। आसपास के इलाके में तलाश किया गया,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। इस पर...