बिहारशरीफ, नवम्बर 11 -- दूध वाहन में पीछे से कार ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे सवार चेवाड़ा । निज संवाददाता दूध वाहन में अनियंत्रित कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गये। लेकिन, कार चालक टक्कर के कारण हुए गाड़ी के नुकसान की भरपाई के लिए दूध वाहन के चालक को काफी देर तक रोके रखा। विडंबना यह कि दो थानों की सीमा क्षेत्र के चक्कर में दोनों चालक आपस में नोकझोंक करते रहे। लेकिन, घंटों देर तक पुलिस ने इसका समाधान नहीं निकाला। इस संबंध में करण्डे थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि घटनास्थल उनके थाना क्षेत्र में नहीं आता है। तरहारी ओपी की पुलिस दोनों वाहनों को बरामद कर ले गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...