आगरा, जून 22 -- मैक्स वाहन से दूध डालने जा रहे चालक व परिचालक से दुकान में घुसकर मारपीट की गई। दबंग उनको जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर हड़कंप मच गया। तुरंत सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी की तो दबंग मैक्स गाड़ी व चालक-परिचालक को फतेहाबाद रोड पर छोड़कर भाग निकले। जयवीर पुत्र रमेश निवासी पुरा बांकेलाल नगला भरी (बसई अरेला) ने थाना फतेहाबाद में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई सुनील पुत्र गोपाल सिंह व अतुल पुत्र राम खिलाड़ी निवासी नगला भरी बांकेलाल का पुरा (बसई अरेला) मैक्स वाहन से फतेहाबाद के आगरा रोड स्थित सिसोदिया चिलर प्लांट पर दूध देने आ रहे थे। कस्बा फतेहाबाद के बाह रोड बाईपास पर दीनदयाल चौक स्थित परिहार ऑटो पार्ट्स पर दूध दे रहे थे। तभी आठ-दस लोग एक राय होकर वहां आ गए। सुनील और अतुल से मारपीट करते हुए व...