बुलंदशहर, मई 7 -- गुलावठी, संवाददाता। मोहल्ला रामनगर निवासी एक व्यापारी सुबह दूध लेने के लिए निकला और फिर रहस्यमय से ढंग लापता हो गया। काफी समय बीतने के बाद भी जब व्यापारी घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद व्यापारी की खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों से जानकारी एकत्रित कर व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ज्ञान चंद्र सिंघल उम्र 55 वर्ष पुत्र चंद्रबिल सिंघल प्रतिदिन की तरह सुबह घर से दूध लेने निकले थे। इसके बाद व्यापारी घर नहीं पहुंचा। काफी समय बीत जाने के बाद परिजनों को चिंता हुई और व्यापारी की तलाश करते हुए संबंधित स्थान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में व्यापारी रोड पर जाते हुए दिखाई दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस पुलिस व्यापारी की ...