संतकबीरनगर, दिसम्बर 11 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल कस्बे के एक मोहल्ले में दूध लेने जा रहे युवक की पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि आरोपितों ने उसे रास्ते में रोककर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। पीड़ित की मां के तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपितों पर केस दर्ज किया है। दिए गए तहरीर में उत्तरपट्टी मोहल्ला निवासी सीमा पत्नी विशम्भर ने लिखा है कि उनका पुत्र रौनक दूध लेने जा रहा था। तभी रास्ते में मोहल्ले की रहने वाली उर्मिला व निहाल ने रोककर उसके साथ मारपीट की। लाठी डंडे से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया। जिससे उसे काफी चोटें आई हैं। जान से मारने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...