सुल्तानपुर, अगस्त 11 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। घर से दूध लेने जा रहे बाइक सवार युवक को रास्ते में घात लगा कर बैठे दो युवकों डंडे व अन्य हथियार से हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। ‎रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के शाहपुर नानेमऊ निवासी अमित शर्मा पुत्र विजय शंकर शर्मा बाइक से दूध लेने मीरपुर जा रहा था। उसका आरोप है कि जब वह गांव के बाहर पहुंच ही था कि पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही दो युवकों ने उस पर डंडे व किसी अन्य हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसके सर आंख एवं पेट में गंभीर चोटे आईं। उसका बायां हाथ भी टूट गया है। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन अमित को ल...