लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- थाना खीरी के गांव चहमलपुर में शनिवार की देर शाम घर से दूध लेने पैदल जा रहे एक 15 वर्षीय किशोर को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इलाके के गांव चहमलपुर निवासी 15 वर्षीय शिवा शनिवार की शाम साढ़े सात बजे अपने घर से गांव में दूध लेने जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर परिवार और आसपास के लोग पहुंच गए। परिजन घायल शिवा को लेकर सीएचसी नकहा पहुंचे। जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसकी रविवार की सुबह मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवा...