बुलंदशहर, सितम्बर 10 -- देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में डेरी पर दूध लेने गई एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ डेरी संचालक ने दुष्कर्म किया। साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुदकमा दर्ज कर जान से मारने की धमकी दी है। देहात थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय भतीजी बीते माह 30 अगस्त की सुबह गांव में ही डेरी पर दूध लेने के लिए गई थी। इसी दौरान आरोपी डेरी संचालक रिंकू उर्फ राजीव ने उसे बाथरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जिससे पीड़िता डर गई। सोमवार की शाम उसने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। जिसके बाद पीड़िता के चाचा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोट:- तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में आरोपी रिंकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज क...