बागपत, अगस्त 29 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के बली गांव में दूध लेकर घर लौट रहे युवक पर पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों ने लाठी-डंड़ों से हमला बोला, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी बाइक में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बली गांव निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि 27 अगस्त की शाम मैं दूध लोकर आ रहा था, तो रास्ते में पड़ोसी मोनू, अंकित व सुभाष मिले। इसके बाद तीनों ने गाली-गलौच करते हुए उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले के दौरान वह बेहोश हो गया। आरोप लगाया कि हमलावरों ने बाइक में भी तोड़फोड़ की और फरार होते समय जान से मारने की धमकी दी। बताया कि हमलावरों ने एक सफेदपोश का परिजन भी शामिल है। जिसके चलते वह और उसका पूरा परिवार डरा-सहमा है। कोतवाली...