हाजीपुर, दिसम्बर 7 -- महुआ । एक संवाददाता दूध लेकर बेचने जा रहे साइकिल सवार किशोर को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं लोगों की भीड़ पहुंची और आक्रोश में सड़क को जाम कर दिया। घटना रविवार की अहले सुबह महुआ- ताजपुर सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत महुआ सिंहराय पूर्वी के पास घटी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महुआ नगर परिषद वार्ड संख्या 13 सिंहराय पूर्वी निवासी ललन कुमार राय का पुत्र 15 वर्षीय सर्वजीत कुमार सुबह में दूध लेकर साइकिल से सेंटर पर देने जा रहा था। इस दौरान महुआ की ओर से ताजपुर जा रहे अनियंत्रित ट्रक के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उल्टी दिशा में आकर उसे रौंद दिया। इस घटना में किशोर का शव क्षत विक्षत हो गया। मनहूस खबर जैसे ही लो...