झांसी, जून 26 -- दूध लेकर घर जा रहे युवक को दबंगों ने मिलकर पीटा गांव आरा में हुई घटना, पीड़ित के भाई ने पुलिस में दर्ज कराया मामला झांसी,संवाददाता गांव आरी में दूध लेकर घर जा रहे युवक के साथ गांव के दबंगों ने गाली-गलौंज कर मारपीट कर दी। ष्घायलावस्था में युवक को परिजनों ने इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गांव आरी में रहने वाले संतोष पाल पुत्र हरदास पाल ने पुलिस से शिकायत की है कि 24 जून को उसका छोटा भाई थान सिंह पाल दूध लेकर घर वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में उसके अजीत ठाकुर पुत्र गोविंद सिंह ने रोक लिया और गाली-गलौंज करने लगा। गाली का विरोध करने पर अजीत का बड़ा भाई आकाश ठाकुर व उसका चाचा रविन्द्र सिंह पुत्र हाकिम सिंह व अज...