नोएडा, जून 24 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-70 के पास सोमवार रात अज्ञात वाहन ने कैंटीन में दूध देने के लिए जा रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान जिला मथुरा के गांव पीरी निवासी 21 वर्षीय विकास और जिला कन्नौज के गांव सरिया निवासी प्रियांशु के रूप में हुई है। मामले में विकास के चचेरे भाई रंजीत कुमार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए पुलिस टीम घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। शिकायतकर्ता रंजीत ने बताया कि उनका भाई विकास करीब दो वर्ष से वाजिदपुर गांव में रहकर स...