आगरा, नवम्बर 11 -- सावधान! कहीं आप दूध के नाम पर सफेद जहर तो नहीं पी रहे। चंद रुपयों के लालच में मौत के सौदागर सिंथेटिक दूध तैयार कर घरों में सप्लाई कर रहे हैं। यूपी के आगरा में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खेरागढ़ के डूंगरवाला गांव में सिंथेटिक दूध के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। एक डेरी के नाम से चल रही फैक्ट्री से 5300 लीटर सिंथेटिक दूध नष्ट कराया गया। भारी मात्रा में खतरनाक रासायनिक पदार्थ बरामद किए गए हैं। डेरी को सील कर दिया है। लाइसेंस निलंबित कर संचालक व लाइसेंस धारक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। यह डेरी बसई नबाव रोड पर गांव डूंगरवाला में दो सालों से चल रही थी। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय महेंद्र ने बताया कि बजरंग डेरी के नाम से चल रही फैक्ट्री में खतरनाक केमिकल से दूध तैयार किया जा रहा था। टीम ने छापा मारकर करीब 5300 लीटर...