नई दिल्ली, फरवरी 4 -- मीठा खाना किसे पसंद नहीं। घर के बच्चों से ले कर बड़ों तक सभी को मीठे में कुछ ना कुछ तो चाहिए ही होता है। खासतौर से खाना खाने के बाद कुछ मीठा ना मिले तब तक मील कंप्लीट ही कहां होती है। इसी मीठे की क्रेविंग को दूर करने के लिए आज हम आपके साथ सूजी के झटपट बनने वाले लड्डुओं की रेसिपी ले कर आए हैं। अगर आप कुकिंग में एक्सपर्ट नहीं भी है तब भी दूध और सूजी के ये लड्डू बड़ी ही आसानी से बना लेंगे। ये खाने में बहुत ही टेस्टी लगते हैं और हेल्दी भी हैं। तो चलिए अब सूजी का हलवा छोड़िए और ये इंस्टेंट सूजी लड्डू बनकर तैयार कीजिए। आइए देखते हैं इसकी आसान सी रेसिपी।सूजी के लड्डू बनाने के लिए सामग्री सूजी के झटपट बनने वाले टेस्टी लड्डू बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की जरूरत होगी वो हैं - सूजी (दो कप), दूध (डेढ़ कप), देसी घी ( तीन से ...