नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- हाइजीन अच्छी हो तो अट्रैक्टिवनेस अपने आप ही बढ़ जाती है। बॉडी से अच्छी स्मेल आना भी इसी हाइजीन का बहुत इंपोर्टेंट हिस्सा है। अब अच्छा महकने के लिए आप क्या करते हैं? जाहिर है, कोई परफ्यूम या डियोड्रेंट इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन ये सिर्फ बाहर से एक खुशबू की परत चढ़ा देते हैं। आपके बॉडी की नेचुरल स्मेल अगर खराब है, तो ये उसे इंप्रूव नहीं करते। ऐसे में जरूरी है शरीर के अंदर कुछ डालने की। हाल ही में कामिया जानी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जैकलिन फर्नांडिस ने अपने फ्लेवर्ड मिल्क की रेसिपी शेयर की है, जो आपकी बॉडी की नेचुरल स्मेल को अच्छा बनाता है। रोजाना अगर आप इसे पीते हैं, तो हेल्थ के साथ-साथ बॉडी ओडर भी नेचुरली इंप्रूव होती है। आइए इसकी रेसिपी जान लेते हैं।जैकलीन पीतीं हैं ये फ्लेवर्ड मिल्क जैकलीन रोजाना एक खास तरह ...