गोरखपुर, नवम्बर 2 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव में एक नवविवाहित महिला को पहले दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकलने पर विवश किया गया, जब वह घर छोड़कर नहीं गई तो पति के गैरहाजिरी में उसका देवर दूध में नशे की गोलियां मिलाकर भाभी से संबंध बनाता था। इसमें महिला के ससुराल वाले साथ देते थे। पीड़िता जब इसकी शिकायत पति से करती तो उसे मारपीट कर चुप करा दिया जाता। सीओ गोरखनाथ के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जिले के हाटा क्षेत्र को एक युवती की शादी गुलरिहा क्षेत्र में वर्ष 2022 में हुई थी। शादी के छह माह तक सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था, लेकिन उसके बाद ससुराल वालों का रवैया बदल गया, शराबी पति नशे में इधर- उधर गिरकर सो जाता था। उधर ससुर, सास, देवर कम दहेज लाने की बात को लेकर गाली ...