नई दिल्ली, जुलाई 8 -- तुलसी का पौधा लगभग हर घर में मौजूद होता है। हर कोई इसके औषधीय गुणों से भी वाकिफ है। सर्दी-जुकाम हो या हल्का सिरदर्द, अक्सर तुलसी के पत्तों वाली चाय पीने की सलाह दी जाती है। तुलसी के पत्तों को उबालकर काढ़ा भी बनाया जाता है, जो कई रोगों से बचाव में मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना के दूध में अगर कुछ तुलसी के पत्ते डालकर उबाल दिया जाए और उस दूध का सेवन किया जाए, तो ये बहुत फायदेमंद हो सकता है। जी हां, ये दोनों गुणकारी चीजें जब आपस में मिलती हैं, तो बहुत हेल्दी ड्रिंक तैयार हो जाती है। तो चलिए जानते हैं तुलसी के पत्तों वाला दूध अगर आप अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो क्या क्या फायदा हो सकता है।इम्युनिटी बढ़ाए, बीमारियों से बचाव करे हेल्दी शरीर के लिए सबसे जरूरी चीज है, स्ट्रांग इम्युनिटी यानी हमारे रोग प्रत...