उरई, दिसम्बर 3 -- उरई। जिला महिला अस्पताल में रोजाना लगभग एक दर्जन गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद यहां वार्ड में भर्ती किया जाता है। यहां प्रसूता को नाश्ता में दूध ब्रेड और फल बांटे जाते हैं। जबकि सुबह शाम थाली में उन्हें दाल चावल रोटी सब्जी और साला हा दिया जाता है। लेकिन पौष्टिक आहार में प्रसूता को सर्दी का मौसम होने के बावजूद भी अंडा और अन्य प्रोटीन वाले पौष्टिक आहार नहीं मिल रहे हैं। कैंटीन संचालक श्यामा देवी ने बताया कि दूध ब्रेड और फल दिया जा रहा है और जल्द ही जो महिलाएं अंडा का सेवन करती है उन्हें अंडा भी उपलब्ध कराए जाएंगे। 50 प्रति थाली की हिसाब से भुगतान मिल रहा है। ------ बोली प्रसूताएं नाश्ते में सुबह दूध और ब्रेड ऑऔर दोपहर में और शाम को भोजन की थाली मिली है। लेकिन अंडा वगैरा नहीं मिल रहा है। - तमन्ना --- मंगलवार को प्रसव हुआ ...