अमरोहा, मई 24 -- दूध का सैंपल चेक कर सुपरवाइजर के साथ प्लांट पर लौट रहे एक दूध फैक्ट्री के क्वालिटी कंट्रोलर पर फायर झोंक दिया गया। क्षेत्र में हादीपुर चौराहे पर गुरुवार देर रात अंजाम दिए गए जानलेवा हमले से हड़कंप मच गया। छर्रे लगने से गंभीर घायल क्वालिटी कंट्रोलर का फिलहाल मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। अज्ञात हमलवारों की तलाश में जुटी पुलिस ने मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं की है। मूलरूप से बरेली जिले के भमौरा थाना क्षेत्र के गांव रामपुर काकर निवासी विनोद उपाध्याय का बेटा शोभित जिले की एक दूध फैक्ट्री के क्षेत्र के गांव पीलाकुंड स्थित प्लांट पर क्वालिटी कंट्रोलर के पद पर तैनात है। प्लांट परिसर में बने आवासीय भवन में रहकर वह ड्यूटी करता है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात शोभित फैक्ट्री में तैनात बुलंदशहर निवासी सुपरवाइ...