मऊ, दिसम्बर 6 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंठा बाजार के पास शनिवार की अल सुबह साइकिल से दूध देने जा रहे बुजुर्ग को पीछे से बुलेट सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सीएचसी दोहरीघाट पहुंचाया, जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते मे ही बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर, मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोंठा यादव बस्ती निवासी 65 वर्षीय जीता चौहान पुत्र स्व बली चौहान कृषि मंडी में से सेवानिवृत्त होकर घर पर रहते थे। शनिवार की अल सुबह लगभग पांच बजे साइकिल से दूध देने बाजार जा रहे थे। लेकिन जैसे ही गोंठा बाजार के पास पहुंचे की पीछे स...