बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- बुलंदशहर। दिवाली को लेकर मिलावटखोरों ने मिलावटी दूध, घी, पनीर सहित मिठाईयों का काम शुरू कर दिया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चल रहा है। शिकारपुर क्षेत्र के दो गांवों में छापेमारी की गई। मिलावटी दूध होने के शक में नमूने भरे गए, जबकि आरोपी के यहां से तमंचा बरामद हुआ है। दूसरे स्थान पर मानक के अनुरूप नहीं बन रहे रसगुल्लों और गुलाब जामुन को नष्ट कराया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि शासन और डीएम के निर्देश पर जनपद में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को शिकारपुर तहसील के गांव कमौना में डेयरी पर मिलावटी दूध की सूचना मिली। सूचना के आधार पर राजेश कुमार शर्मा की डेरी पर छापेमारी की गई। मौके पर लगभग 400 लीटर दूध भंडारित मिला। मानक के अनुस...