गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की पाइप लाइन रोड स्थित दूध डेयरी के टेंपो की बैटरी व दूध के कैरट चुराने वाले दो चोरों को पुलिस ने शुक्रवार को सेवा धाम मंडोली रोड से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो बैटरी व 450 रुपये की नकदी व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। पाइप लाइन रोड पर राजीव भाटी की अमूल दूध की डेयरी है। उन्होंने बताया कि पहले 6 जून और 20 जून की रात को चोरों ने दूध डेयरी के सामने खड़े टेंपो से बैटरी चुरा ली थी। उसके बाद चोरों ने 30 जून को डेयरी के सामने से दूध की दस कैरट व 1 जुलाई को दूध की 14 कैरट चुरा ली थी। चोरों ने महज दो सप्ताह के अंदर डेयरी पर तीन बार चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उन्होंने पुलिस से चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। एसीपी अंकुर विहार अजय कुम...