हरदोई, अप्रैल 28 -- हरदोई। मल्लावां-राघवपुर रोड पर किनारे संचालित हो रही दूध डेयरियो से निकले अपशिष्ट से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। गर्मी में हैजा संक्रामक रोग फैलने की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से की थी। रविवार को प्रदूषण विभाग के जेई सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के बयान लिए व सड़क किनारे डेयरियों से निकले अपशिष्ट के नमूने जांच के लिए भरकर ले गए। ग्रामीणों रमेश यादव, पवन, सहित दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से शिकायत कर बताया कि शुक्लापुर में सड़क के दोनों ओर भरे अवैध रूप से के दूध की डेयरियां संचालित की जा रही है। जिनसे गंदगी से भरे अपशिष्ट से दुर्गंध तो आ रही है। भीषण गर्मी में बीमारियां फैलने की संभावना है। पर्यावरण को नुकसान तो हो ही रही है। पास में ही दो स्कूल भी संचालित है...