बांदा, मई 30 -- बांदा। संवाददाता चिल्ला थाना क्षेत्र के दोहतरा मोड़ के पास दूध टैंकर ने बाइक सवार कोटेदार को टक्कर मार दी। उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद दूध टैंकर भी पलट गया। चालक मामूली रूप से घायल हो गया। चिल्ला थाना क्षेत्र के शादी मदनपुर निवासी 50 वर्षीय मुर्शीद अहमद कोटेदार था। वह गुरुवार को किसी काम से बांदा आया था। शाम को बाइक से वापस घर जा रहा था। तभी दोहतरा और गुगौली मोड़ पर कानपुर की ओर से रहे दूध टैंकर ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे मुर्शीद बाइक समेत काफी दूर तक घिसटते चला गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद आनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक मुर्शीद अहमद कोटेदारी के अलावा किसानी करता था। उसके पास दो बीघा जमीन है।

हिंदी हि...