मथुरा, मई 9 -- वृंदावन। दूध लेकर वृंदावन आ रहे दूधिया की गुरुवार को पोंटून पुल से यमुना नदी में गिरकर डूबने से मौत हो गई। हादसे के वक़्त मृतक के पिता भी पोंटून पुल पर मौजूद थे। उनकी आंखों के सामने बेटा यमुना में जा गिरा। तहसील मांट क्षेत्र के नसीटी के पास स्थित गांव मिरताना निवासी शिवराम कई वर्षों से वृंदावन में आकर दूध सप्लाई का काम करते हैं। गुरुवार को मोहिनी एकादशी के कारण दूध की मांग ज्यादा थी तो वह अपने 23 वर्षीय पुत्र विष्णु को भी साथ ले आये। पिता-पुत्र अलग-अलग बाइक पर थे। मृतक के ताऊ के बेटे नरेश ने बताया कि विष्णु पहली बार दूध देने के लिये आ रहा था। सुबह करीब 7:30 बजे बाइक पर बैठे हुए केसी घाट स्थित पोंटून पुल से नदी में दूध चढ़ा रहा था, तभी वह नियंत्रण खो बैठा और नदी में गिर गया। हादसे के वक़्त उसके पिता थोड़ी पीछे ही थे। घटना के बाद...