बुलंदशहर, फरवरी 9 -- दूध के पैसों का तगादा करने पर आरोपियों ने महिला दूध विक्रेता के साथ मारपीट करते हुए पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं आरोपियों ने पुलिस के सामने भी पीड़िता के साथ मारपीट की और धमकाया। पीड़िता ने मामले में पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। देहात कोतवाली की नई मंडी चौकी क्षेत्र के गांव काजीपुरा निवासी महिला बबली ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उसने बताया कि वह पशु पालन कर दूध बेचने का काम करती हैं। गांव निवासी एक फौजी के घर भी उसके यहां से ही दूध जाता है। आरोप है कि फौजी ने बीते काफी समय से दूध के पैसे नहीं दिए। शुक्रवार को उसने दूध के रुपयों का तगादा किया तो आरोपी आक्रोशित हो गया। आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उसे हत्या की धमकी दी। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने पुलिस से सांठ-...