अल्मोड़ा, जनवरी 30 -- दुग्ध उत्पादकों ने अब दूध के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर संघर्ष करने का निर्णय लिया है। कहा कि दुग्ध संघ के प्रशासनिक प्रबंधन में आपसी तालमेल की कमी के कारण समितियों और उत्पादकों को परेशानी हो रही है। दूध का क्रय मूल्य पांच रूपया प्रति लीटर करने तथा सचिव प्रोत्साहन राशि में दो रुपया बढ़ाने की मांग उठाई। ताड़ीखेत जनमिलन केंद्र में हुई बैठक में दुग्ध उत्पादकों ने लंबित धनराशि का अतिशीघ्र भुगतान करने, प्रोत्साहन राशि छह रूपया प्रति लीटर करने की मांग उठाई। डीपीएमसीयू की मरम्मत दुग्ध संघ स्तर पर निशुल्क करने पर भी जोर दिया गया। कहा कि पशु आहार और औषधि भी समितियों को समय पर उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। लंपी बीमारी को दैवी आपदा घोषित कर मृत पशुओं का मुआवजा देने को कहा गया। उत्पादकों ने कहा कि संघ में कर्मचारियों की कमी से का...