नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली में दूध के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मदर डेयरियों के सामने प्रदर्शन किया और हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों की हितैषी है और लगातार महंगाई बढ़ाकर गरीब व मध्यम वर्ग की कमर तोड़ रही है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष मिंटो रोड के पास स्थित मदर डेयरी पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने दूध दामों में हुई दो रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी को वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान लोगों लोगों को महंगाई के बारे में जागरुक करते हुए उनसे हस्ताक्षर भी कराया गया। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि वर्ष 2014 में दूध 48 रुपये प्रति लीटर कीमत पर बिका करता था। लेकिन, इस बीच...