गुड़गांव, जून 10 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला, जहां एक दूध सप्लाई करने वाले तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। झज्जर जिले के खेड़ी सुल्तान के रहने वाले संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 45 वर्षीय चाची मंजू और चाचा सुरेश अपनी बाइक से खेड़ी सुल्तान से खेडकी माजरा जा रहे थे। जब वे फर्रूखनगर से सुल्तानपुर रोड पर बाईपास के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक दूध सप्लाई करने वाले ट्रक के चालक ने तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चाचा-चाची दोनों बाइक स...