शामली, फरवरी 16 -- शुक्रवार की देर रात दूध के ट्रक चालक को नींद आने के चलते आगे चल रही कारों से टकराने के मामले में पुलिस ने फिलहाल मौके पर हिरासत में लिए गए हेल्पर को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विदित रहे मौके पर हेल्पर के साथ लोगों ने बेरहमी से मारपीट की थी। थाना भवन नगर के दिल्ली सहारनपुर रोड पर स्थित ताज होटल के सामने एक दिन पूर्व हुई दुर्घटना को लेकर पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किए गए गाड़ी हेल्पर को ही फिलहाल गिरफ्तार कर संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। दूध गाड़ी मे हेल्पर राहुल पुत्र रामदास निवासी बनत को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था। विदित रहे शुक्रवार की रात हुई दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना रात करीब 10 बजे हुई जब सोहंजनी उमरपुर निवासी रहमान पुत्र मुनशब, आसिफ पुत्र हारून, अकबर अब्दुल करीम पुत्र म...