दिल्ली, मई 5 -- बीते दिनों दूध उत्पादन कंपनी मदर डेयरी और अमूल ने अपने दूध के दामों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके बाद से एक बार फिर आम जनता को महंगाई का झटका लगा है। दूध की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया। दिल्ली कांग्रेस चीफ देवेंद्र यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मदर डेयरी के बूथों पर जाकर नई कीमतों का विरोध किया। इसके अलावा कांग्रेस ने एक सिग्नेचर कैंपेन शुरू किया है,जिसमें लोगों से अपील की गई है कि अगर आप दूध की कीमतें कम करवाना चाहते हैं,तो साइन करिए। मदर डेयरी के बूथों पर प्रदर्शन के दौरान दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि हमने एक सिग्नेचर अभियान शुरू किया है जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अगर लोग दूध की कीमतें कम करवाना चाहते हैं,तो उन्हें समर्थन में हस्ताक्षर करने चाहिए। यहा...