मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- नगर के मोहल्ला छीपीयान स्थित दूध की डेरी पर ज़िला मुख्यालय से आई खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की,खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई छापेमारी से डेरी संचालकों मे हड़कंप मच गया, और डेरी संचालक धडा दुकानों के शटर गिराकर मौके से खिसक लिए। डॉक्टर राजीव व डॉक्टर भूपेन्द्र के नेतृत्व मे पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने मोहल्ला छीपीयान स्थित डेरी संचालक कासिम व दानिश की डेरी पर छापेमारी की,इस दौरान टीम ने लैब मे जांच हेतु दूध के नमूने लिए,खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर भूपेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निवासी व्यक्ति द्वारा पूर्व मे मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से उक्त डेरी पर घटिया किस्म का दूध बेचे जाने की शिक़ायत की गई थी उसी क्रम मे कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को दूध के नमूने लिए गए हैं जिन्हें जांच को लैब ...