शामली, नवम्बर 24 -- क्षेत्र के गाँव भनेड़ा में दूध व किराना का उधार न चुकाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने दुकानदार के बेटे पर लाठी-डंडों व तलवारों से हमला कर दिया। मारपीट में दुकानदार की माँ व पिता भी चोटिल हो गए। घटना के संबंध में न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया है। गांव भनेड़ा निवासी सर्वेश पत्नी कौशलवीर शर्मा ने न्यायालय के आदेश पर थाने में अभियोग पंजीकृत करते हुए बताया कि उनके बेटे सचिन की गाँव में ही दूध डेयरी व किराना स्टोर है। करीब एक साल पहले अंकित पुत्र अनील, श्रवण पुत्र ओमप्रकाश आदि ने शादी के मौके पर दूध व अन्य सामान करीब 50 हजार रुपये का उधार लिया था। छह महीने में लौटाने का वादा किया था, लेकिन बार-बार मांगने पर भी पैसे नहीं लौटाए। जब सचिन ने सख्ती से पैसे मांगे तो आरोपी धमकाने लगे। 7 ...