लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि प्रदेश में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों एवं पशुपालकों को और प्रोत्साहित करना होगा। उन्होंने कहा है कि दुग्ध प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जाए। इससे दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने के लक्ष्य में दुग्ध विकास विभाग अपना सार्थक सहयोग दे सकेगा। किसानों एवं पशुपालकों को उनके दुग्ध मूल्य का भुगतान समय पर कराया जाए। किसानों एवं पशुपालकों का हित राज्य सरकार की प्राथमिकता है। श्री सिंह मंगलवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में दुग्ध समितियों के गठन की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री स्वदेशी गो सं...