नोएडा, अप्रैल 18 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 में गुरुवार देर रात ट्रक चालक को हॉर्न बजाकर साइड मांगना भारी पड़ गया। बीच सड़क पर खड़े कार सवार दूध कारोबारी ने लाइसेंसी पिस्तौल से ट्रक चालक के माथे में गोली मार दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक जिला बदायूं के बोमनपुरा गांव निवासी लालू प्रसाद हल्दीराम कंपनी में ट्रक चलाते हैं। गुरुवार रात करीब दो बजे वह सेक्टर-67 से कंपनी का माल ट्रक में लादकर जिला जालौन के उरई जा रहे थे। उनके ट्रक के पीछे सुरजीत भी ट्रक में माल लादकर जा रहे थे। करीब दो बजकर 10 मिनट पर दोनों ट्रक लेकर सेक्टर-63 स्थित एच ब्लॉक में पहुंचे। जहां सामने सड़क के बीचोंबीच सफेद रंग की एक फॉर्च्यूनर कार खड़ी थी। उसमें सवार दूध कारोबारी समेत दो लोग सड़क किनारे कुछ खा रहे थे। ला...