अलीगढ़, अगस्त 11 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के न्यू टीचर्स कालोनी में रविवार की रात दूध कारोबारी के बंद मकान से चोर लाखों रुपए का माल पार कर ले गए। परिवार रक्षाबंधन पर विजयगढ़ स्थित गांव गया था। मौका मुआयना कर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। न्यू टीचर्स कालोनी निवासी विजय कुमार दूध कारोबारी हैं। रक्षाबंधन पर वह परिवार संग गांव विजयगढ़ चले गए। तभी रविवार की देर रात चोर मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोर कमरे में रखी अलमारी से करीब 25 हजार रुपए की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। सोमवार को वह घर वापस लौटे तो सामान फैला देख दंग रह गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। चोरी गए सामान की कीमत लगभग चार लाख रुपए बताई जा रही है। इंस्पेक्टर राजवीर सिंह...