प्रयागराज, जुलाई 17 -- हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर पट्टी, खरकौनी में दूध कारोबारी के दो बेटों पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि कट्टे की मुठिया से भी दोनों लड़कों को मारा, जिसमें से एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। माधवपुर पट्टी, खरकौनी निवासी अजय कुमार यादव घर पर ही दूध का कारोबार करते हैं। उनके दो बेटे अमन यादव (18) व अनुज यादव (13) हैं। दोनों पिता के काम में हाथ बंटाते हैं। अजय यादव के मुताबिक बुधवार दोपहर उनके दोनों बेटे गंजिया की तरफ गाय खोजने जा रहे थे, तभी गंजिया चौराहे के पास पहले से घात लगाकर बैठे आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने अमन और अनुज पर हमला कर दिया। लाठी, डंडे, फावड़े एवं पत्थर से दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया। सूचना पाकर अजय दोनों बेटों को लेकर जेल रोड पुलिस चौकी गए, जहां से उन्...