बदायूं, अक्टूबर 5 -- दातागंज। दूध के व्यापार को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो लोग कारोबारी की हत्या की नीयत से उसके घर जा पहुंचे और तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। जब पीड़ित ने शोर मचाया तो उसका भाई व मोहल्ले के लोगों ने दोनों को मौके से पकड़ लिया और कोतवाली लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने दोनों के पास से तमंचा बरामद किया है। पकड़े गये दोनों हमलावर उझानी नगर के रहने वाले हैं। मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव का है। यहां के रहने वाले अनिल कुमार पुत्र जगदीश चंद्र ने बताया कि वह दूध का कारोबार करते हैं और आंवला, वजीरगंज में दूध बेचते हैं। करीब एक महीने पहले उझानी बरी वाला बाईपास के रहने वाले शशांक माहेश्वरी पुत्र संतोष माहेश्वरी से दूध के लेने-देन को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद शशांक माहेश्वरी ने कई बार घेरने का प्रयास किया, लेकि...