प्रयागराज, दिसम्बर 6 -- प्रयागराज। दुग्ध उत्पादक कंपनियों को नई ऊंचाई देने के लिए सहकारी दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां और मजबूत बनाएंगी। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से काम शुरू कर दिया गया है। इन समितियों के जरिए ग्रामीण इलाकों से शुद्ध दूध लिया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कामता प्रसाद ने बताया कंपनियों से वार्ता कर वहां तक सहजता से पहुंचवाने का काम किया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी संचालकों की आय में और बढ़ोतरी होगी। जिले में 300 से अधिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां हैं। इन समितियों की आय बढ़ाने के लिए प्रयास जारी है। जिन दुग्ध उत्पादक कंपनियों के यहां पर प्लांट हैं, उनसे बात कर एमओयू पर हस्ताक्षर कराया जाएगा। अधिक दूध मिलने से कंपनियों की भी मांग बढ़ेगी और सहकारी समितियों को भ...