नई दिल्ली, अगस्त 6 -- चेहरे पर ग्लो लाने के लिए पार्लर के चक्कर लगाना महिलाओं के लिए अक्सर मुश्किल होता है। वहीं महीनेभर का बजट भी बिगड़ जाता है। खासतौर पर जब त्योहारों का सीजन हो तो फेशियल जरूरी हो जाता है। लेकिन अगर आप भी समय और पैसे की कमी की वजह से फेशियल करवाने से बचती हैं तो दूध और शहद जैसी रसोई में रखीं चीजों से स्टेप बाई स्टेप फेशियल का ये तरीका जान लें। जो आपके चेहरे पर ग्लो देगा और पैसे भी बचाएगा। जान लें स्टेप बाई स्टेप फेशियल जैसा ग्लो पाने के लिए कैसे करें रसोई में रखी चीजों का इस्तेमाल।क्लींज करना है जरूरी सबसे पहले स्किन को दूध की मदद से क्लीन करें। इसके लिए कच्चे दूध, शहद और ग्लिसरीन की दो से चार बूंद को मिलाकर चेहरे पर रब करें। हल्के हाथ से मसाज करते रहें और ऐसा दो मिनट तक करें। अब चेहरे की स्किन को किसी कॉटन की मदद से क्...