नई दिल्ली, मई 8 -- मीठा खाना घर में सभी को खूब पसंद होता है। खासतौर से खाने के बाद तो हर कोई मीठे में कुछ ना कुछ डिमांड करता ही है। बच्चे अक्सर केक या आइसक्रीम की जिद करते हैं तो वहीं बड़ों को मिठाई में कुछ चाहिए होता है। आज हम आपको एक ऐसी सिंपल रेसिपी बता रहे हैं, जिसमें इन सभी चीजों का स्वाद मिलने वाला है। जी हां, आज हम आपके लिए दूध और टोस्ट से बनी पुडिंग की एक सिंपल सी रेसिपी ले कर आए हैं। ये ना सिर्फ झटपट बन जाती है बल्कि इसे बनाने में बहुत कम चीजों की जरूरत पड़ती है और स्वाद तो इसका है ही लाजवाब। तो चलिए फिर आज जानते हैं इस मजेदार सी मीठे की रेसिपी को।रस्क पुडिंग बनाने की सामग्री रस्क पुडिंग बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की जरूरत होगी वो हैं- पानी (1 कप), चीनी (आधा कप), इलायची पाउडर (1/4 चम्मच), दूध (2 कप), चीनी (3 चम्मच), दूध (5 ...