बगहा, मई 3 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिला दूध उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। इसके लिए कोऑपरेटिव बैंक ने दुग्ध उत्पादन समिति को आर्थिक मदद देगी। उन्हें ऋण उपलब्ध कराकर दूध उत्पादन में सहयोग करेगी। उक्त जानकारी कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक अजय कुमार भारती ने दी। उन्होंने बताया कि पश्चिम चंपारण जिले में लगभग 400 दुग्ध उत्पादन समिति है। इन समितियां के सभी लेनदेन के खाते कोऑपरेटिव बैंक में खोले जाएंगे। डेली डिपाजिट कोऑपरेटिव बैंक में होगी। दुधारू पशु खरीदने के साथ-साथ अन्य सहायताएं कोऑपरेटिव बैंक मुहैया कराएगी। कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष संजीव कुमार पांडे उर्फ मिंटू पांडे ने बताया कि मांग के अनुरूप जिले में दूध उत्पादन करने के उद्देश्य से दूध उत्पादन समिति के सभी लेनदेन के खाते कोऑपरेटिव बैंक में शिविर लगाकर खोले ...