पटना, नवम्बर 26 -- दूध उत्पादन के मामले में भारत विश्व में पहले स्थान पर है और वैश्विक दूध उत्पादन का लगभग 23 प्रतिशत योगदान देता है। दूसरे सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाले देश भी इसका मुकाबला नहीं कर सकते। यह हमारे लिए गर्व की बात है। ये बातें बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.इन्द्रजीत सिंह ने राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर बुधवार को संजय गांधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने दूध उत्पादन में इस मजबूती का कारण सहकारी आंदोलन को बताया। जिस प्रकार पर्यावरण और मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, पशुपालकों और डेयरी उद्योग से जुड़े किसानों को देशी पशुओं पर निर्भरता बढ़ानी चाहिए। बिहार में संभावनाओं की कमी नहीं है, विद्यार्थी नौकरी के पीछे न भागकर उद्यम स्थापित करने की दिशा में काम करें। इस अवसर पर संजय गांधी गव्य प्...