चम्पावत, जून 24 -- टनकपुर।दूध उत्पादन फैक्टरी की गंदगी से हो रहे प्रदूषण से ग्रामीणों ने निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। समस्या का जल्द समाधान न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। आमबाग स्थित दूध उत्पादन फैक्टरी से हो रहे वायु व मृदा प्रदूषण से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान को मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने फैक्ट्री की गंदगी से हो रहे वायु प्रदूषण से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है, साथ ही बरसात के दिनों में मृदा प्रदूषण का भी खतरा बढ़ गया है। उन्होंने जांच कर ग्रामीणों को हो रही समस्या का समाधान करने की मांग की है। जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेता...